सूरजपुर: जिला पंचायत सीईओ राहुल देव 100 ऑक्सीजन युक्त कोविड केयर सेंटर बिश्रामपुर के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बेड व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पानी, बिजली, दवाई की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा निरंतर कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ के ऑक्सीजन पाइप लाइन संचालन की व्यवस्था दुरुस्त खने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने निर्देशित किया है। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड बन रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया एवं संबंधित अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाकर गुणवत्ता युक्त कार्य समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीएमओ डॉ प्रशांत सिंह, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन अभियंता एम एस राजपूत, एसडीओ मोहम्मद फरहान,मनरेगा एपीओ केएम पाठक , जिला पंचायत एपीओ कीर्ति खुसरो सहित अन्य उपस्थित थे।