अम्बिकापुर: जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर पहुंचे दिव्यांग तिलकधारी को मनरेगा में मेट का काम मिलेगा वहीं दिव्यांग सोनामती को मोटराईज्ड ट्राइसिकल मिलेगा। कलेक्टर संजीव कुमार झा व एसपी अमित तुकाराम काम्बले ने मंगलवार को आयोजित जनदर्शन में लोगों की समस्याएं सुनकर निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में 56 लोगां ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिए।
अपनी समस्या लेकर जनदर्शन में पहुंचे लुण्ड्रा जनपद के बरडीह निवासी दिव्यांग तिलकधारी ने बताया कि वह दोनों पैरों से दिव्यांग है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण जीविकोपार्जन में कठिनाई हो रही है। उन्होंने मनरेगा में पानी पिलाने का काम देने का आग्रह किया। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने तिलकधारी को मनरेगा में मेट का काम देने के लिए लुण्ड्रा के जनपद सीईओ को निर्देशित किया। इसी प्रकार दरिमा तहसील के मुकुंदपुर निवासी दिव्यांग सोनामती ने बताया कि उसके पास मोटराईजेड ट्राइसिकल नहीं होने के कारण दैनिक दिनचर्या में दिक्कत होती है। मेडिकल प्रमाण-पत्र नहीं होने के कारण ट्राइसिकल नहीं मिल पा रहा है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मेडिकल प्रमाण-पत्र बनवाने तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को मोटराईज्ड ट्राइसिकल देने के निर्देश दिए।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप प्रत्येक सप्ताह कलेक्टर एवं एसपी के द्वारा विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ जनदर्शन में लोगों की समस्याएं सुनकर गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है।