सूरजपुर: एसईसीएल कुम्दा साईडिंग प्रभारी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18-19 फरवरी की दरम्यिानी रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा एसईसीएल के कोल सैम्पलिंग रूम का ताला तोड़कर सेकेण्ड्री क्रसर 2 नग, पलवाराईजर सहित अन्य सामग्री की चोरी कर लिया गया है रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व थाना विश्रामपुर में अपराध क्रमांक 39/22 धारा 457, 380 भादवि का मामला पंजीबद्व किया गया। चोरी की मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने थाना प्रभारी विश्रामपुर को अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने व माल बरामद करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कुम्दा बस्ती निवासी संदेही नरेन्द्र सिंह पिता बोधन सिंह को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि वह 2 अपचारी बालकों के साथ एसईसीएल कुम्दा साईडिंग में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी के निशानदेही पर चोरी किए गए 2 नग सेकेण्डरी क्रसर, 3 नग लोहे का सेम्पलिंग ट्रे, सेम्पलिंग डिवाईडर 2 नग, पलवाइजर मशीन स्टैण्ड व ट्रे, एक लोहे का धुरमुस कीमत 25 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी नरेन्द्र सिंह व 2 अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर शिवकुमार खुटे, एएसआई सोहन सिंह, अरूण गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक मोहम्मद अकरम, मुकेश साहू, संजीव राजवाड़े सक्रिय रहे।