राजनांदगांव: शहर के वार्ड नंबर 42 राजीव नगर में समस्त मोहल्ले वासियों के सहयोग से शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, साथ ही भव्य शिवलिंग की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 27 फरवरी से 1 मार्च तक मनाया जाएगा। महोत्सव के प्रथम दिन 27 फरवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, यह शोभायात्रा दोपहर 12:00 बजे राजीव नगर नंदी चौक से प्रारंभ होगी। दिनांक 28 फरवरी को शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कराया जाएगा और 1 मार्च 2022 को शिव विवाह का आयोजन रखा गया है। राजीव नगर शिव मंदिर समिति की ओर से मोहन सिन्हा और नरेश सारथी ने बताया कि मोहल्ले वासियों के सहयोग से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में शहर ही नहीं आसपास के गांव से भी काफी संख्या में भक्तों के आने का अनुमान है।

संघर्ष और आपसी सहयोग से रखी गई थी मंदिर की नींव

मंदिर समिति से मोहन सिन्हा और नरेश सारथी ने बताया कि आज से 20 साल पहले काफी संघर्ष और आपसी सहयोग से मंदिर नींव रखी गई थी। जिस जगह पर मंदिर का निर्माण किया गया वहां पहले कचरा फेंका जाता था। वार्ड के युवाओं ने फैसला कर उक्त स्थान पर कचरा फेंकने पर प्रतिबंध लगवाया और फिर स्थान को साफ करवाकर वहां प्रतिवर्ष भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित करने लगे। कुछ समय बाद वहां पर सार्वजनिक चबूतरे का निर्माण कराया गया। इसके बाद आने वाले वर्षों में धीरे-धीरे कर शिव मंदिर का निर्माण कराया गया। तब से लेकर आज तक हर रोज सुबह शाम मंदिर में विराजित शिव भगवान की आराधना की जाती है। साथ ही विशेष धार्मिक पर्व पर भंडारा व प्रसादी वितरण का आयोजन किया जाता है।

खंडित मूर्तियों को विसर्जित कर नई मूर्तियों को करेंगे स्थापित

मंदिर में स्थापित मूर्तियां पुरानी होने के साथ अब खंडित होने लगी है ऐसे में मंदिर समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाए, इसीलिए यह आयोजन रखा गया है। जीर्णोद्धार के तहत पुरानी मूर्तियों को विसर्जित कर उनके स्थान पर विशेष पूजा अर्चना कर नए प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी।

विशेष तौर पर भेड़ाघाट से मंगाया जा रहा नर्मदेश्वर शिवलिंग

राजीव नगर शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष तौर पर भेड़ाघाट (मध्य प्रदेश) से नर्मदेश्वर शिवलिंग मंगाया जा रहा है। यह शिवलिंग लगभग 4 फीट ऊंचा रहेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!