बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित ’’मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’’ शीर्षक पर आयोजित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिक से अधिक नामांकन किये जाने हेतु शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य नन्द कुमार देवांगन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिले के शासकीय अर्द्धशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। जिसमें शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामानुजगंज के प्राचार्य डॉ. आर.बी.सोनवानी, शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर के प्राचार्य सुधीर कुमार सिंह, अरूण प्रताप सिंहदेव शासकीय महाविद्यालय शंकरगढ़ के प्राचार्य डॉ. विनोद अग्रवाल, शासकीय महाविद्यालय सनावल के प्राचार्य डॉ. हेमन्त पाल घृतलहरे, शासकीय महाविद्यालय रामचन्द्रपुर के प्राचार्य पियुश कुमार टाण्डे, स्व. महली भगत शासकीय महाविद्यालय कुसमी के प्राचार्य शअशोक कुमार, शासकीय महाविद्यालय राजपुर के प्राचार्य डॉ. बी.के.गर्ग, शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर तथा शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य एन.के.देवांगन तथा रामेश्वर गहिरागुरू प्राच्य संस्कृत महाविद्यालय श्रीकोट के प्राचार्य डॉ. भानूप्रताप मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!