जगदलपुर: जगदलपुर में संजय गांधी वार्ड की पार्षद कोमल सेना को पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया ।यह मामला तब शुरू हुआ था जब वार्ड के ही तकरीबन 40 लोगों ने पार्षद पर प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया था कांग्रेसी महिला पार्षद के इस मामले में गिरफ्तार होने के अगले दिन 13 महीने पुराने मामले में भारतीय जनता पार्टी के जगदलपुर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता सहित 3 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया ।जिसे भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं ने इसे बदले की राजनीति करार दिया ।अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी भाजपा पर जुबानी हमला बोला है ।
कांग्रेस के संसदीय सचिव व विधायक रेखचन्द जैन और शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एक प्रक्रिया के तहत मामले की जांच की गई एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऐलान के बाद इस मामले में गंभीरता से जांच करते हुए पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया एवं उनको कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पार्षद को मेडिकल कॉलेज में भेजा गया जिसको लेकर भाजपा नेताओं ने षड्यंत्र का आरोप लगाया था जो कि निराधार है ।
दोनों नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के कार्यकाल में कई भ्रष्टाचार हुए थे जिनकी फाइल अब खुलवाई जाएगी एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए स्थानीय कलेक्टर सहित बस्तर आईजी से मुलाकात करने की रणनीति कांग्रेस द्वारा तैयार की जा रही है।