[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर में स्वर्णकार समाज की महारैली महुआपारा हाई स्कूल प्रांगण से आतिशबाजी, ढोल नगाड़े के साथ मां महामाया मंदिर प्रांगण पहुंच पूजा अर्चना कर गेउर हरीतिमा में आयोजित की गई। भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने पुलिस ड्यूटी लगाई थी। पूरे नगर में जय श्री राम व स्वर्णकार समाज एकता के नारे लगते रहे।
राजपुर स्वर्णकार समाज के द्वारा शुक्रवार को महुआपारा हाई स्कूल प्रांगण से दोपहर 11 बजे नगर में पैदल महारैली निकाल कर सर्व प्रथम मां महामाया मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर नगर में पैदल महारैली निकाल गेउर हरीतिमा दोपहर 1 बजे पहुंचकर आमसभा आयोजित की गई।आमसभा के बाद समाज के राजपुर सहित जिले से आए स्वर्णकार समाज की फैमिली फोटो शूट कराया गया। इस दौरान स्वर्णकार समाज अध्यक्ष सुरेश सोनी ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि स्वर्णकार समाज के द्वारा एकता का परिचय देते हुए आमसभा आयोजित किया गया। स्वर्णकार समाज के उपाध्यक्ष रामाआशीष सोनी ने कहा कि समाज से जो दावित्व मिला है पूरा निष्ठा के साथ काम करूंगा।
स्वर्णकार सचिव अनिल सोनी ने महारैली में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वर्णकार समाज की एक आमसभा आयोजित की गई है आमसभा में समाज में कुछ छुटे हुए लोगों को समाज के मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है स्वर्णकार समाज एकता का परिचय देते हुए समाज के हित में कार्य करेंगे।
इस दौरान राजकुमार सोनी, बिगन सोनी, श्याल लाल सोनी, नवरंग सोनी, शिव सोनी, लक्ष्मण सोनी, नंदलाल सोनी, मुद्रिका सोनी, डॉ. अशोक सोनी, शंभू सोनी, ओमप्रकाश सोनी, अरुण सोनी, संतोष सोनी, रविशंकर सोनी, रंजीत सोनी, संजय सोनी, उमेश सोनी, ब्रिजमोहन सोनी, रमेश सोनी, अजय सोनी आदि काफी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोंग मौजूद थे।