[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली, एजेंसी। सीबीएसई टर्म- 1 रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। परीक्षा होने के बाद से ही देश भर के लाखों सीबीएसई स्टूडेंट्स परेशान हैं कि आखिर कब, फर्स्ट सेमेस्टर रिजल्ट की घोषणा कब की जाएगी। ऐसे में अगर ताजा अपडेट की मानें तो रिजल्ट की घोषणा इसी सप्ताह होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दसवीं परीक्षा के नतीजे इसी सप्ताह के अंत में और 12वीं के नतीजे भी 10 मार्च तक घोषित हो सकते हैं। हालांकि स्टूडेंट्स इस बात का खासतौर पर ध्यान दें कि बोर्ड ने इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे, ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर विजिट करते रहें। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स के साथ-साथ UMANG ऐप, SMS और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे।वहीं सीबीएसई के एक सीनियर अधिकारी ने टीओआई को बताया कि बारहवीं कक्षा के परिणाम “बुधवार या गुरुवार” को घोषित किए जाने की संभावना है। इसके बाद दसवीं कक्षा के परिणाम “इस सप्ताह के अंत में” घोषित किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीब, 32 लाख से अधिक छात्र अपने सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 1 के परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं फिलहाल सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं। इसके अलावा, कक्षा 10, 12 के लिए सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी।