सूरजपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह तथा जिला सीईओ राहुल देव ने रामानुजनगर तहसील की आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तहसील स्तर पर जितने भी राजस्व के लंबित प्रकरण की जानकारी लेते हुए बंटवारा, सीमांकन, नामांतरण आदि के प्रकरणों अपने समक्ष प्रस्तुत करने तहसीलदार को निर्देश दिये। उन्होंने आरबीसी 6-4 के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। तहसील रामानुजनगर मेें आरबीसी 6-4 के 15 प्रकरण मिले, कलेक्टर ने प्रकरणों को जल्द निराकृत करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजनगर का निरीक्षण किया। उन्होंने अतिरिक्त कक्ष निर्माण की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार को समय सीमा में कार्या प्रारम्भ करने के निर्देशित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बंद पड़े कमरों की साफ-सफाई कर कमरों उपयोग में लाने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोे निर्देश दिये।