सूरजपुर: सूरजपुर जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर श्री अशोक कुमार साहू के दिशा निर्देशन एवं सचिव श्रीमती प्रेरणा आहिरे के निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पैरालीगल वालेंटियर्स के द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आज के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर्स अमर लाल देवांगन द्वारा शासकीय महाविद्यालय रामानुजनगर, सुनीता के द्वारा शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर, कृणपाल सिंह के द्वारा ग्राम बरपारा एवं श्रीमती गंगेत टोप्पो के द्वारा ग्राम पंचायत पार्वतीपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का उद्देश्य महिलाओं के अधिकार एवं संरक्षण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की संचालित सेवाओं की जानकारी निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, आगामी 12 मार्च 2022 के हाईब्रीड नेशनल लोक अदालत आयोजन की जानकारी कन्या भ्रूण हत्या, टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, राज्य विधिक सेवा प्राधिक के मार्गदर्शन में संचालित पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान ’प्रबंधन’ उपभोक्ता जागरूकता हेतु अभियान ’सचेत’ की जानकारी उक्त शिविरों में पैरालीगल वालेंटियर्स के द्वारा उपस्थित जनों को प्रदान किया गया।