जांजगीर: जिले में ढाई साल का बच्चा घर के बाहर से 20 घंटे से लापता है। वह खेलने के लिए बाहर निकला था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। परिजनों ने आसपास पूछा, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस बीच बच्चे के किडनैप होने की आशंका जताई गई है। वहीं बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, मालखरौदा क्षेत्र के बड़े सीपत गांव निवासी किसान अक्षय साहू का ढाई साल का बेटा आयुष मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे रोज की तरह घर से बाहर खेलने के लिए निकला था। इसके बाद अचानक लापता हो गया। काफी देर तक जब आयुष का पता नहीं चला तो परिजन उसे तलाश करने के लिए निकले।

परिजनों ने ग्रामीणों ने आसपास और रिश्तेदारों में भी बच्चे को लेकर जानकारी जुटाई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे। आसपास के लोगों ने बच्चे को अगवा किए जाने को लेकर आशंका जताई है। वहीं यह भी आशंका है कि किसी ने बच्चे को चोरी किया है। हालांकि परिजन खुलकर कुछ भी बोल नहीं रहे हैं। वहीं देर रात पुलिस भी परिजनों से पूछताछ करने के लिए पहुंची थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!