बलरामपुर: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट बलरामपुर जिले के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। छत्तीसगढ़ की सुदूर उत्तर-पूर्वी इस जिले के अधोसंरचना विकास से जुड़े कार्यों को बजट में जगह मिली है। जिसमें मुख्य रुप से ग्रामीण इलाकों से गुजरने वाली सड़कों का न केवल जीर्णाेद्धार होगा बल्कि वे शहरों से जुड़ पाएंगे। जनजाति बहुल बलरामपुर जिले में सर्व सड़कों के सुदृढ़ीकरण से आवागमन सुगम होगा और दूरस्थ अंचलों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। उल्लेखनीय है कि जिले में अधिकांश आबादी ग्रामीण अंचलों में निवास करती हैं ऐसे में सड़क मार्ग का अच्छा होना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जिले व प्रदेश के विकास में अन्य कारकों के साथ बेहतर सड़कों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। जिलेवासियों ने इस सौगात के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
बजट में शामिल कार्यों में रिंग रोड रामानुजगंज मार्ग कुल लम्बाई 6.60 किमी मजबूतीकरण का कार्य, प्रतापपुर सेमरसोत मार्ग के 25 से 38 में मजबूतीकरण कार्य लम्बाई 14 किमी, कुसमी, आस्ता, जशपुर मार्ग लम्बाई 16.60 किमी मजबूतीकरण कार्य हेतु यूटिलिटी शिफ्टिंग एवं भू-अर्जन का बजट प्रस्ताव, कुसमी, सामरी मार्ग 16.60 किमी मार्ग में मजबूतीकरण का यूटिलिटी, शिफ्टिंग एवं भू-अर्जन का बजट प्रस्ताव जशपुर, आस्ता, कुसमी मार्ग का उन्नयन एवं मजबूतीकरण लम्बाई 16.60 किमी, कुसमी सामरी मार्ग का उन्नयन एवं मजबूतीकरण लम्बाई 16.60 किमी, रामानुजगंज के अंतर्गत जेल रोड पहुंच मार्ग लम्बाई 1.50 किमी का निर्माण कार्य, रामानुजगंज के लरंगसाय चौक से रिंग रोड एवं 6 पावर हाउस से जयस्तंभ चौक, भारत माता चौक से रेस्ट हाउस एवं जयस्तंभ चौक तक कुल 04 किमी, जशपुर सीमा से कुसमी मार्ग बादा से चंपा मार्ग लम्बाई 1 किमी का निर्माण कार्य, पुदांग से आमटाड़ मार्ग लम्बाई 3.0 किमी, विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर के अंतर्गत राजपुर से प्रतापुर मार्ग लम्बाई 29.60 किमी में मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य हेतु यूटिलिटी शिफ्टिंग, डीपाडीह उमको, भुलसी, करकली मार्ग का मजबूतीकरण का कार्य लम्बाई 20 किमी तथा कुसमी, कोरंधा मार्ग का मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण लम्बाई 16.00 किमी के कार्यों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में सम्मिलित किया गया है।