बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल द्वारा जैसे ही बजट मे पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की गई ,शिक्षकों मे खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि शिक्षकों की प्रमुख मांगों मे से ये योजना काफी महत्वपूर्ण थी। इसी कड़ी मे राजपुर ब्लॉक के शिक्षक संगठन ने होली के पूर्व ही पुरानी पेंशन बहाली की होली मनाई। शिक्षक संगठन के प्रवक्ता ओपी रमेश सोनी ने मुख्यमंत्री जी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली हमारे जीवन के लिए बहुत बड़ी खुशहाली लेकर आयी है इसके लिए छत्तीसगढ़ के समस्त शिक्षक परिवार की ओर से मुख्यमंत्री को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और मांग करते हैं कि जिस प्रकार पुरानी पेंशन को बहाली की गई उसी प्रकार शिक्षकों की वेतन विसंगति और मंहगाई भत्ता जैसे समस्याओं का निराकरण कर भी सौगात दिया जाए,इसके लिए हम माननीय मुख्यमंत्री जी निवेदन करते हैं ।इस आभार कार्यक्रम में प्रीति अम्बष्ट,मधुमलिका लकड़ा,चंदा जायसवाल,अन्नू जायसवाल,कलावती बुनकर मनोज सिंह,रमेश सोनी,विजय कुजूर,जाहिद हुसैन,ईश्वर यादव,श्यामनारायण सिंह,गोपाल सोनी,विष्णु यादव,संतोष लकड़ा,हरि राम,करण भारद्वाज एवं काफी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!