सूरजपुर: आज जिला परिवहन कार्यालय में स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया जिसमें जिले में संचालित सभी स्कूलों को अवगत कराया गया था कि जिला परिवहन कार्यालय में बसों का निरीक्षण करा लें जिसमें 17 बसों ने निरीक्षण कराया वहीं 9 बसों में त्रुटि पाई गई जिन्हें सुधार के लिए सात दिवस के भीतर त्रुटि सुधार कर प्रस्तुत होने निर्देशित किया गया है। साथ ही 27 बसें बिना सूचना के अनुपस्थित रहे जिन्हें परिवहन अधिकारी ने ब्लैक लिस्ट करते हुए 7 दिन के भीतर कार्यालय में उपस्थित होने निर्देशित किया है। 27 बसे जो ब्लैक लिस्ट हुए हैं उनमें सीजी 15 एबी 5786 एचएम सनसाईन पब्लिक स्कूल, सीजी 15 एबी 0249 रामजीत राम, सीजी 15 एबी 0273, सीजी 15 एबी 0507 पार्वती इंस्टीट्यूट, सीजी 15 एबी 0280, सीजी 15 एबी 0387 मेसर्स भारद्वाज पब्लिक, सीजी 15 एबी 0327, सीजी 15 एबी 0648 हॉली टेम्पल हा.से., सीजी 15 एबी 0510 गणपत यादव, सीजी 15 एबी 0574, सीजी 29 एसी 5504 ग्रेस मिशन स्कूल, सीजी 15 एबी 0576 जागृति विद्या मंदिर, सीजी 15 एबी 0578 सेक्रेड हार्टको ईडी. स्कूल, सीजी 15 एबी 0708 सरगुजा ज्ञानोदय एसोसिएशन, सीजी 15 एबी 0738 सरस्वती शिशु मंदिर हा.से., सीजी 29 बी 0108 आभा रानी पन्ना, सीजी 29 बी 0109 मो. इस्तियाघ, सीजी 29 बी 0112 साधुराम विद्या मंदिर, सीजी 29 बी 0115 श्री आरजी एसके हाई स्कूल, सीजी 29 बी 0116 मॉडर्न कान्वेंट, सीजी 29 ए 4663 सरस्वती बालकल्याण समिति, सीजी 29 ए 5195 ओम प्रकाश साहू, सीजी 29 एसी 5351 अब्दुल सलीम खान, सीजी 29 एसी 8100 डीवीएम पब्लिक, सीजी 29 एसी 8186 प्रहलाद राय अग्रवाल एजुकेशन एवं सीजी 29 एसी 2792, सीजी 29 बी 0102 ग्लोबल पब्लिक स्कूल की बसें ब्लैक लिस्ट में है।