कलेक्टर ने जिलेवासियों को दी होली पर्व की शुभकामनाएं
सूरजपुर: कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने समस्त जिलेवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगों के त्योहार के साथ आपसे भाई चारे का त्योहार है। होली के रंगों में रंगकर आपसी प्रेम को बढ़ाने का यह दिन बड़ा ही खास है लेकिन खुशियां मनाते हुए हमें सावधानी भी रखनी है कि ऐसे रंगों का प्रयोग करें जो वातावरण के साथ साथ हमारे लिए भी हानिकारक न हो।हर्बल गुलाल का प्रयोग करें।
आपसी सोहाद्रता के साथ स्वच्छता का भी रखे ख्याल-
शुभकामना संदेश में कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना के साथ एक जटिल व लंबी लडाई ने जिले को हमारे साझा लक्ष्य के लिए एकजुट कर दिया है। हमने यह सीखा है कि आपसी सहयोग, समन्वय व समन्वित रणनीति से हम किसी भी चुनौती का सफलतापूर्वक सामना कर सकते है। उन्होंने कहा है कि आज भविष्य के सूरजपुर के लिए सबसे बड़ी चुनौती स्वास्थ्य व बेहतर स्वच्छता से जीवन स्तर के लक्ष्य को पाना है। स्वच्छता हमारी पीढ़ीगत विशेषता रही है। ग्रामों में हमने प्राथमिकता से समन्वय कर परम्परागत रूप से स्वच्छता अपने घर, आंगन चौपाल, खेल व संस्थाओं में सदैव बरकरार रखी है।