नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की भारत में तीसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है। देश में दिन-ब-दिन कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार को ताजा अपडेट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के1,761 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 127 लोगों की मौत भी हुई है। देश का वर्तमान में रिकवरी रेट 98.73 फीसद यानी कि 4,24,65,122 है।
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,761 मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब एक्टिव केस घटकर 26,240 हो गए हैं। इन कुल सक्मारिय मामलों का दर 0.06 फीसद है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर अब 5,16,479 हो गई है। देश का दैनिक सकारात्मक दर 0.56 फीसद है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मक दर 0.41 फीसद है।