[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।बलरामपुर जिला मुख्यालय के पुलिस लाईन परिसर में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज व रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह पहुंचे। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिस के जवानों तथा पत्रकारों के साथ अबीर-गुलाल लगाकर दी होली की बधाई एवं शुभकामनाएं। वही राजपुर पुलिस थाना में ऐतिहासिक होली खेली गई।
पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया गया था। इस वर्ष आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज व विधायक बृहस्पति सिंह शामिल हुए। पूरे परिसर होली के रंग में रंग सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान डीजे की धून पर संसदीय सचिव, विधायक, पुलिस परिवार तथा पत्रकार भी थिरके।
संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज होली की शुभकामनाएं देने थाने व चौकियों में भी पहुंचे। उन्होंन पुलिस के जवान व उनके परिवारों को होली की शुभकामनाएं दी। संसदीय सचिव व विधायक ने पुलिस परिवार व पत्रकारों को गुलाल के साथ गले लगाकर होली की बधाईयां दी। सभी ने एक-दूसरे को एकता व भाईचारे का संदेश दिया।
पुलिस परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में जनप्रतिनिधियों के साथ बलरामपुर कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, वनमण्डलाधिकारी विवेकानंद-झा सहित बड़ी संख्या में पुलिस परिवार व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
वही राजपुर थाना में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, मनोज अग्रवाल, राजीव गुप्ता, सुनील सिंह, सुरेश सोनी, सुधीर अम्बष्ठ, जितेंद्र गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण आदि मौजूद थे।