राजनांदगाँव: शिवसेना ने विश्व जल दिवस पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर रेत माफियों से नदियों के संरक्षण की मांग की है। शिवसेना जिलाध्यक्ष कमल सोनी ने कहा रेत माफियाओं द्वारा जगह-जगह पर नदी के बहाव को रोक कर प्रकृति से खिलवाड़ करते हुवे नदी की हत्या का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी शिकायत लगातार शिवसेना ने ज्ञापन व धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रसासन से की है। फिर भी प्रशासन कुम्भकर्णीय नींद सो रहा है। जिलेभर में अवैध रेत खनन जोरो पर है। राजनांदगांव शहर समीप ग्राम बांकल की अवैध रेत खदान संचालक पर भी कार्यवाही अब तक नही की गई। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से शिवसेना जिला उपाध्यक्ष मोहन सिन्हा, जिला सचिव के.के. श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता राजेश वर्मा सहित शिवसैनिक उपस्थित थे।