कोरबा: कोरबा में बुधवार सुबह GTP कर्मचारी को ट्रक ने कुचल दिया। वह साइकिल से ड्यूटी के लिए कंपनी जा रहा था। हादसे के बाद लोग भड़क गए। उन्होंने शव रख सड़क पर जाम लगा दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इसके चलते वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। हादसा हरदी बाजार चौकी क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के अनुसार, छोहियापारा निवासी केशव जाटवर (36) GTP कंपनी में काम करता था। रोज की तरह वह बुधवार सुबह भी प्लांट जा रहा था। इसी दौरान कोरबा-बलौदा मार्ग पर हरदी रिसोर्ट के पास तेज रफ्तार ट्रक उसे कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में केशव की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद राहगीरों और ग्रामीणों ने वहीं सड़क पर जाम लगा दिया है।
ग्रामीण और राहगीर मांग कर रहे हैं कि मृतक के परिजन को उचित मुआवजा और ट्रेलर चालक के ख़िलाफ कार्रवाई की जाए। जाम के चलते वाहनों की लाइन लगी हुई है। इसमें पंचायत सभापति और दफ्तर जाने वाले लोग भी फंस गए हैं। फिलहाल सूचना मिलने पर हरदी बाजार चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि लोग अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।