अम्बिकापुर: कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र संभाग के जिलों का सघन दौरा कर विभिन्न कार्यालायों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को कोरिया जिले के खड़गवां तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील में जाति, आय एवं निवास प्रमाण-पत्र के पूर्व में जारी दस्तावेजों का संधारण सूचीबद्ध तरीके से व्यवस्थित रुप से रखने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने कहा कि तहसील अंतर्गत ग्रामों के फौती नामांतरण एवं बंटवारा आदि प्रकरणों का कैम्प कोर्ट लगाकर निराकरण करें। उन्होंने तहसील कार्यालय भवन के छत की मरम्मत, खिड़की में जाली लगाना, रंगाई-पोताई कराना तथा बाउंड्रीवाल का निर्माण लोक निर्माण विभाग से कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही तहसील परिसर में फूलदार एवं फलदार पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण करने के भी निर्देश दिए। कमिश्नर ने शासकीय भूमि की अवैध कब्जा, वृक्षों की अवैध कटाई, अवैध माइनिंग रोकने तथा कब्रिस्तान, हाट-बाजार, देवस्थल, सरकारी परिसर आदि से कब्जा हटाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सहित तहसील कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।