सोनहत के रामगढ़ में आयोजित शिविर में पंहुचे सविप्रा अध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने दिव्यांगजनों से की मुलाकात, प्रशासन की पहल की सराहना की

कोरिया: जिला प्रशासन की विशेष पहल पर जिले में दिव्यांगजनों को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए जाने हेतु चलाए जा रहे शिविर के तीसरे दिन आज विकासखण्ड सोनहत के रामगढ में शिविर आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में सविप्रा अध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने दिव्यांगजनों से मुलाकात कर उनसे बात की एवं उपस्थित प्रशासनिक अमले को दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे शिविर में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए आधार कार्ड, पेंशन प्रकरण, मेडीकल जांच एवं दिव्यांगता प्रमाणपत्र, यूडीआईडी के लिए स्टॉल लगाए गए। जहां कुल 79 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 07 पेंशन, 08 राशन कार्ड के आवेदन मिले। 51 दिव्यांगजनों का यूडीआईडी शिविर में ही तत्काल बनाया गया।
’06 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे शिविर-’
जिले में विभिन्न स्थानों पर 6 अप्रैल तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आगामी शिविर का आयोजन 29 मार्च को खडगवां के एकलव्य आवसीय विद्यालय परिसर, 30 मार्च को भरतपुर के सामुदायिक भवन जनपद पंचायत भरतपुर, 31 मार्च का कोटाडोल ग्राम पंचायत भवन, 1 अप्रैल को केल्हारी ग्राम पंचायत भवन, 4 अप्रैल को मनेन्द्रगढ़ जनपद सभा कक्ष, 06 अप्रैल को नगर पालिका चिरमिरी सभा कक्ष में किया जाना है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!