बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंर्तगत नवकी गांव में पुलिस ने तीन नग मवेशी के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। मवेशी की अनुमानित लागत 60 हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नवकी गांव के 24 वर्षीय पवन यादव पिता रामाशंकर यादव थाना पहुंच केस दर्ज कराया कि अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम परसा से अपने घर वापस लौट रहा था। नवकी चौक के पास शिवबालक सिंह व भरत सिंह खड़े थे रुककर बात कर रहा था। इसी दौरान रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे टाटा मैजिक वाहन राजपुर की ओर से आ रहा था। वाहन को रुकवाकर देखा तो वाहन में तीन नग मवेशी लोड़ था। पुलिस को सूचना दिया मौके पर पुलिस पहुंच कर मवेशी लोड़ वाहन सहित वाहन चालक ग्राम गोरता थाना लखनपुर निवासी देवपाल मानिकपुरी पिता देवशरण दास को थाना लाकर दस्तावेज की मांग की गई। मगर वाहन चालक दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध धारा छत्तीसगढ़ पशु परि. 2004 की धारा 4,6,10 पशु क्रूरता अधि. 1960 की धारा 11 (घ) पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।