सूरजपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बसदेई के विशेष प्रयास से व स्टेट लेवल को-ऑर्डिनेटिंग एजेंसी छत्तीसगढ़ द्वारा संयुक्त तत्वधान में ऑनलाइन नशा मुक्ति हेतु वर्कशॉप रखा गया था जिसका मुख्य उद्देश्य नशा से व्यक्ति व समाज, देश को बचाकर नशा द्वारा होने वाले घातक परिणाम व बीमारियों की संपूर्ण जानकारी, बचाव के बारे में बताना है जिसके मुख्य स्पीकर मनीषा शर्मा, अजय श्रीवास्तव, शमा हमदानी वरिष्ठ सलाहकार के साथ राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बसदेई एसएलसीए स्टाफ सौरभ तिवारी, लक्ष्मीनारायण देवांगन, सुमन यादव, लक्ष्मी साहू थे। राजेंद्र कुमार नायक ने इस कार्यक्रम की सराहना की व आभार के साथ धन्यवाद माना क्योंकि नशा मुक्ति व्यक्ति व समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है इसके घातक प्रकोप को समय-समय पर हम सभी को व्यक्ति समाज के सामने रखना ही होगा। अजय श्रीवास्तव द्वारा नशा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की स्थिति व गांव, शहर में नशा कैसे व्याप्त है के साथ इसका असर व्यक्ति व समाज मे कैसे पड़ रहा है, इसको कैसे रोका जाना है के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। मनीषा शर्मा द्वारा नशा के प्रकारों पर प्रकाश डालते हुए उसके बचाव व होने वाले गंभीर समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। शमा हमदानी द्वारा शराब, तंबाकू, सिगरेट, गांजा और समस्त प्रकार के नशा इंजेक्टेड नशा के संबंध में बहुत ही गहन और विस्तार पूर्वक जानकारी अवगत कराया इससे बचने व सावधान रहने का सलाह भी दिया गया जिससे व्यक्ति व उसके घर समाज समुदाय को तबाह होने से कैसे बचाया जा सकता है के बारे में विस्तार पूर्वक बताएं। एसएलसीए के स्टॉप और नीरज साहू ने मॉडरेटर के तौर पर सक्रिय सदस्यों के माध्यम से तकनीकी सहयोग प्रदान कर नशा मुक्ति हेतु वर्कशॉप को सफल बनाने हेतु प्रयत्न करते हुए सफल आयोजन किए जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के साथ इस वर्चुअल माध्यम में समस्त छात्र-छात्रा के साथ लोग उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!