भिलाई: औद्योगिक क्षेत्र में छावनी चौक के पास स्थित साबुन फैक्ट्री में गुरुवार की रात को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि दूर तक उसकी लपटें नजर आ रही थी। सूचना पर नगर सेना की फायर ब्रिगेड पहुंची। लेकिन साबुन का मटेरियल होने के कारण पानी डालने पर आग तेजी से फैलता जा रहा था। अभी तक घटना का कारण और नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। जानकारी के मुताबिक उक्त घटना गुरुवार के रात नौ से 10 बजे के बीच की है। छावनी चौक स्थित सूरी साबुन फैक्ट्री में अचानक आग लगी। फैक्ट्री के पीछे कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप होने के कारण लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं।

सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। वहीं नगर सेना की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। शुरुआत में पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन, साबुन के मटेरियल पर पानी डालने से वो और भी ज्यादा तेजी से फैल रहा था। इसके बाद अभी फोम मिश्रित पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!