टेक डेस्क।वॉट्सऐप ने फरवरी माह में नियमों का उल्लंघन करने वाले वॉट्सऐप अकाउंट पर बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने फरवरी 2022 में करीब 14.26 लाख भारतीयों के वॉट्सऐप अकाउंट बैन कर दिए हैं। जिन वॉट्सऐप अकाउंट को बैन किया गया है, उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद कंपनी ने ऐसे सभी वॉट्सऐप अकाउंट को बैन कर दिया है। कंपनी ने अपनी यूजर सेफ्टी मंथली रिपोर्ट के हवाले से वॉट्सऐप अकाउंट बैन का खुलासा किया है।
बता दें कि वॉट्सऐप नियमों के खिलाफ मैसेज भेजने वाले वॉट्सऐप अकाउंट को बैन कर दिया जाता है। वही अगर कोई गैर-कानूनी काम जैसे अश्लील मैसेज भेजने, धमकी देने, डराने, परेशान करने वाले मैसेज वॉट्सऐप से करता है, तो ऐसे वॉट्सऐप अकाउंट को बैन कर दिया जाता है। इसके अलावा नफरत फैलाने वाले या नस्लीय या जातीय भेदभाव वाले कंटेंट शेयर करने पर वॉट्सऐप अकाउंट बैन हो जाता है।
वॉट्सऐप की तरफ से ऐसे अकाउंट्स को बैन किया गया है, जो खतरनाक एक्टिविटी करते हैं। इसमें फेक न्यूज फैलाना या दूसरों को परेशान करना शामिल हैं। वॉट्सऐप अकाउंट के खिलाफ 335 शिकायतें मिली थी। वहीं बाकी शिकायतों को ऑटोमेटिक रूट से ट्रैक किया गया। दरअसल वॉट्सऐप AI बेस्ड ट्रैकिंग सिस्टम का इस्तेमाल करती है, जिससे वॉट्सऐप नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाती है।
बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से जारी आईटी नियम 2021 के तहत वॉट्सऐप को हर माह रिपोर्ट जारी करके बताना होता है कि उसकी तरफ से नियम तोड़ने वाले कितने अकाउंट पर कार्रवाई की गई है। कंपनी ने फरवरी 2022 महीने के लिए अपनी 9वीं मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की है। नए आईटी नियम 2021 के तहत, 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है।