सीतापुर /रूपेश गुप्ता: छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के आह्ववान पर काम बंद कलम बन्द के तहत ब्लाक के सभी मनरेगा विभाग के कर्मचारी खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के सीतापुर कार्यलय के सामने अनिश्चत कालीन हड़ताल पर हैं कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव में किए गये वादा को पूरा नही करने पर सरकार के वादे खिलाफी को लेकर कर्मचारियों ने अपने दो सूत्रीय मांग मनरेगा कर्मियों के नियमितीकरण किये जाने नियमितीकरण की प्रकिया पूर्ण होने तक रोजगार सहायको का वेतन निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर शिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू जाने की मांग को लेकर धरना दे रहे धरना स्थल पर सरकार के वादा खिलाफी को लेकर वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से पंचायतों का कार्य पूरी तरह ठप पड़ चुका है इस अवसर पर मनरेगा विभाग के कार्यक्रम अधिकारी शतेन्द्र तिवारी,तकनीकी सहायक मुजफर हुसैन, मर्यानुस तिग्गा, टैगोर राम भगत,नीरज गुप्ता सुजीत पासवान,दिगम्बर सिंग, प्रमोद यादव, सुलेखा मिंज,रंजीता सिंग, उशा सिह, तारा गुप्ता, मीता एक्का ममता एक्का, आनिमा कुजूर सहित सभी पंचायत के रोजगार सहायक धरना स्थल पर उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!