कोरिया: कलेक्टर कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को मंथन सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर की पहल पर जिले में वृहद स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से कटे होंठ, तालु, और क्लब फुट की समस्या से पीड़ित बच्चों को इलाज की सरल सुविधा मुहैया कराई जाएगी। पूर्व में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को जिले में इन समस्याओं से पीड़ित बच्चों के चिन्हांकन के निर्देश दिए थे। जिले में 63 बच्चों का चिन्हांकन कर लिया गया है। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर और सेंट्रल हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ में कैम्प का आयोजन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिविर के सफल आयोजन के लिए कार्ययोजना तैयार करें। इसके साथ ही जिले में आगामी सोमवार को मानस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने शिविर में स्वेच्छा से रक्त दान करने के लिए समस्त नागरिक आमंत्रित हैं।

जिले में गोधन न्याय योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए गौठान पहुंच दिवस कार्यक्रम चलाया जाएगा। बुधवार से सभी गौठानों के लिए जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को नोडल नियुक्त किया गया है। ये नोडल अपने प्रभार के गौठानों में पहुंचकर गौठान समिति, ग्राम सरपंच, सचिव, गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर उनसे योजना के क्रियान्वयन और लाभ, गौठान के बेहतर संचालन के लिए उनसे सुझाव पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही गौठानों में संलग्न स्व सहायता समूह की महिलाओं से आजीविका गतिविधियों पर चर्चा करेंगे। उनकी समस्याओं के विषय में बात कर समाधान के लिए जनपद व जिला स्तर पर अवगत कराएंगे।

कलेक्टर ने 15 अप्रैल की समय सीमा में सभी हैंडपम्प सुधार किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी सीईओ जनपद पंचायत को सार्वजनिक आवाजाही वाले स्थानों में प्याऊ हेतु पानी के मटके की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इसी तरह साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, धन्वंतरि मेडिकल योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन, गोबर खरीदी एवं भुगतान, वर्मी खाद निर्माण एवं विक्रय, रबी फसलों के लिए खाद एवं बीजों की उपलब्धता, स्लम पट्टों को भूमिस्वामी हक परिवर्तन शिविर, स्कूलों में शौचालय उन्नयन के कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!