नई दिल्ली: कोरोना मामलों में कई दिनों बाद गिरावट देखने को मिली है। लगातार पिछले तीन दिनों से कोरोना केसों का ग्राफ बढ़ रहा था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 1054 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 1,258 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं और 29 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 4,30,35,271 हो गई है।

कोरोना मामलों में कमी के साथ ही देश में अब कोरोना के एक्टिव केस भी कम हो गए हैं। कुल एक्टिव केस अब 11,132 हो गए हैं। वहीं रिकवरी में तेजी के कारण कुल संख्या 4,25,02,454 पर आ गई है। दूसरी ओर मौतों की संख्या में अब कुछ ब्रेक लगा है और हर दिन इसमें कमी देखने को मिल रही है। कुल मौतों की बात की जाए तो यह संख्या अब 521685 पर पहुंच गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!