हाई स्कूल परिसर में बाउंड्रीवाल निर्माण कराने का जिला पंचायत सदस्य ने दिया आश्वासन
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर के धंधापुर हाई स्कूल में 58 छात्राओं को साइकल का वितरण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रभात बेला मरकाम ने कहा कि साइकल वितरण इसलिए किया जाता है ताकि उन्हें पैदल स्कूल न जाना पड़े। अच्छे से पढ़ाई कर गांव व अपने परिवार का नाम रोशन करें।वहीं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रकोष्ट के ब्लाक अध्यक्ष कन्नी लाल जायसवाल ने कहा कि साइकल वितरण का योजना छात्राओं के लिए बेहतरीन है। उन्होंने इस दौरान जिला पंचायत सदस्य से स्कूल के बाउंड्रीवाल के निर्माण की मांग की। वहीं कोरिया जनकपुर एसडीएम टीएस मरकाम ने कहा कि इस योजना का उदेश्य है कि सभी लड़कियां स्कूल से दूर होने के बाद भी पहुंच सकें। सभी छात्राएं आगे की पढ़ाई जारी रखे। शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिसे कोई नहीं चुरा सकता है और बांटने से कम नहीं होता है। शिक्षित होकर रोजगार से खुद को जोड़ सकता है। शिक्षा का कोई लिमिट नहीं है लेकिन अधिक से अधिक शिक्षा लेना चाहिए, नौकरी के लिए प्रोफेशनल डिप्लोमा बेहद जरूरी है। बरियों में एक कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोल दिया हूं जिसमें निशुल्क ट्रेनिंग ले सकते हैं। समर की छुट्टियों में इसका फायदा ले सकते हैं। टारगेट लेकर पढ़ाई करें और उसके बाद सफल होंगे मनोबल को बढ़ाक़र रखें व इसके लिए मेहनत करें, सफलता मिलेगी। फेल होने पर धीरज बनाकर रखें, घबरायें नहीं, मेहनत जारी रखें। इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि साइकल वितरण स्कूल के सत्र के अंतिम समय में होता है जबकि सत्र शुरूवात होते ही होना चाहिए ताकि बच्चों को पैदल न चलना पड़े। इस मौके पर राम अयोध्या सिंह, धर्मपाल मराबी, विनोद पोया, ब्लाक कांग्रेस मनरेगा प्रकोष्ट के अध्यक्ष चंद्र यादव, कैलाश पोया, प्रिंसिपल संतोष सोनी, सतीश जायसवाल, अरुण दुबे, नेहरू सिंह, युसूफ अंसारी, नागेंद्र गुप्ता, अभिषेक सिंह, सुरेश मंडल, प्रियंका पटेल, सुनैना एक्का उपस्थित थे।
कम्प्यूटर लैब बनकर तैयार लेकिन कम्प्यूटर ही नहीं
स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में कंप्यूटर लैब बनकर तैयार है लेकिन वहां कम्प्यूटर नहीं है। इस पर जिला पंचायत सदस्य प्रभात बेला मरकाम ने कहा कि बाउंड्रीवाल का निर्माण उनके द्वारा कराया जाएगा, वहीं कम्प्यूटर भी देंगी।