कुसमी/कुंदन गुप्ता: नगर में सरहुल पर्व का आदिवासी समाज मे अपना अलग महत्व है। इसी कड़ी में आरआर भगत के दिशा निर्देश एवं पूर्व नपं अध्यक्ष विनोद राम व पूर्व दीवान धीरजन उरांव के आव्हान पर प्राचार्य अशोक पैकरा की अध्यक्षता में मूली पढहा के सरना प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से सरहुल पर्व शनिवार को बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में अधिक से अधिक आदिवासी ग्रामीण जन इसमें भाग ले इसके व्यापक प्रसार-प्रचार की रणनीति एवम कार्यो के विभाजन पर भी विस्तृत चर्चा किया गया। इस बैठक में जितेन्द्र एक्का, संदीप कुमार, अनिल भगत, देवधन भगत, ज्ञान प्रकाश बड़ा, शिवराम, ललित कुजर, फेंकू राम, आनन्द कुजूर, सुलोचना, कुलवंती देवी, स्वाति तिग्गा, भानु पैकरा, आनंद कुजूर सहित समाज प्रमुख उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में वैचारिक सहमति प्रदान की।