सूरजपुर: मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र में निवासरत करने वाले रहवासियों को चिकित्सा की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना संचालित की जा रही है। एक दिवसीय प्रवास पर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 18 मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आदिवासी विकास विभाग से चार वाहन आदिवासी दूरस्थ क्षेत्र एवं पण्डो जनजाति के लिए, डीएमएफ मद से पांच वाहन, रेड क्रॉस से पांच वाहन जीवनदीप से चार वाहन मुख्यमंत्री हाट बाजार के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है।
इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साय सिंह, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी,तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, नरेश राजवाड़े उपाध्यक्ष जिला पंचायत, नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल,जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती भगवती राजवाड़े,सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र, सरगुजा आईजी अजय कुमार यादव, मुख्य वन संरक्षक सरगुजा अनुराग श्रीवास्तव,कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, डीएफओ मनीष कश्यप सहित गणमान्य प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।