कुसमी/कुंदन गुप्ता: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी सरस्वती सायकिल वितरण योजना के तहत सोमवार को शासकीय हाईस्कूल सेरंगदाग व हायर सेकेंडरी स्कूल सामरी में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष हुमन्त सिंह एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा के द्वारा सायकल वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा बताया कि जो बच्चे दूर दराज से आते है उनके लिए यह योजना काफ़ी लाभदायक है। अब बच्चे समय पर स्कूल पहुँच सकते है। साथ ही उन्होंने बताया कि सरस्वती सायकल वितरण प्रदेश सरकार की एक ऐसी योजना है, जिस के तहत 9वी में पढ़ने वाले छात्राएँ काफ़ी उत्सुकता के साथ पढ़ने के लिए आती है। सामरी एवं सेरेंगदाग में कुल 166 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। कार्यक्रम में सामरी हाईस्कूल में 6 लाख की बाउंड्रीवाल स्वीकृति कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक चिंतामणी महाराज का शिक्षकों एवं ग्रामीणों द्वारा आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सेरंगदाग हाईस्कूल तक सड़क निर्माण एवं सामरी हायर सेकेंडरी स्कूल में मरम्मती कराने के लिए शिक्षकों द्वारा उपस्थिति अतिथियों को लिखित आवेदन दिया गया। अथितियों द्वारा जल्दी ही सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में वरिष्ट कांग्रेसी नेता आई पी गुप्ता, जनपद सदस्य खसरूराम बुनकर, उर्मिला बुनकर, रामलाल यादव, सूरजदेव गुप्ता, मन्नान खान, इंद्रदेव यादव, सुरेश नाग, सरपंच भगमनिया नगेसिया, रामानंद यादव उपसरपंच वीरेंद्र यादव, युकाँ ब्लॉक अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता, चंदन यादव सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!