कोरिया: सहायक आयुक्त एवं सदस्य सचिव जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति ने बताया कि जिले में संचालित 03 एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2022-23 में कक्षा 6वीं में विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत अंतिम मेरिट सूची जारी की गई है। अंतिम मेरिट सूची का अवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास एवं एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालयों के कार्यालीन सूचना पटल में किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि अंतिम मेरिट सूची से वरियाताक्रम अनुसार 90 बालक एवं 90 बालिकाओं का चयन करते हुए कॉउंसिलिंग आयोजित किया गया है। चयनित विद्यार्थियों में 01 से 90 सरल क्रमांक बालक हेतु 05 मई, 01 से 90 सरल क्रमांक बालिका हेतु 06 मई तथा अनुपस्थित विद्यार्थियों हेतु 07 मई 2022 को काउंसिलिंग का आयोजन शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक किया गया है।
चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश के समय आवश्यक दस्तावेज मूल निवास, अनुसूचित जनजाति का स्थायी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा एवं जिला चिकित्सालय बोर्ड का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रवेश के 15 दिन के अंदर उपलब्ध कराना होगा।