अम्बिकापुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगामी 4 मई से शुरू हो रहे प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम की तैयारी हेतु मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सोमवार को कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एस.पी. सहित अन्य अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह भ्रमण उच्च स्तर का है जिसमे मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री एवं अन्य मंत्री सहित उच्च अधिकारी भी होंगे। भ्रमण के सुचारू संपादन के लिए सभी अधिकारी सक्रिय और सतर्क रहें। कहीं कोई चूक की गुंजाइश न होने पाए। उन्होंने भ्रमण कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
बताया गया कि 4 मई से सरगुजा संभाग के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम शुरू होगा। यहां 4 और 5 मई 2022 के कार्यक्रम के बाद 6,7,8 मई को सूरजपुर व 9,10,11 मई को सरगुजा जिले के विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री प्रत्येक दिन हर विधानसभा क्षेत्र के तीन स्थानों पर निरीक्षण व जनचौपाल में शामिल होने के पश्चात उसी विधानसभा क्षेत्र के किसी ब्लाक मुख्यालय में शाम को समाज प्रमुखों व स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सबेरे एस.डी.एम., एस.डी.ओ.पी. तहसीलदार, एस.डी.ओ. की बैठक लेने के बाद प्रेस वार्ता लेंगे और अगले विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के लिए निकल जाएंगे।
दो हेलीकॉप्टर उतरेंगे गांव में- मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान दो हेलीकॉप्टर तैनात रहेंगे जो निर्धारित गांव के हेलीपेड पर उतरेंगे। एक हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा दूसरे हेलीकॉप्टर में उच्च अधिकारी और कलेक्टर भ्रमण करेंगे। समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया है कि निर्धारित गांव में दो हेलीपेड बनायें जो एक दूसरे से ज्यादा दूर न हो। हेलीपेड को पूरी तरह से समतल और कंकर रहित कर गोबर से लिपाई कराना होगा ताकि गर्मी में तेज धूल न उड़े। हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक दूरी के अनुसार कार या पैदल प्रस्थान करेंगे। भीषण गर्मी को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था, मेडिकल टीम मय एम्बुलेंस, सुरक्षा हेतु पर्याप्त बलों की तैनाती के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव, कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, जिला पंचायत सी.ई.ओ. विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के स्वान कक्ष से वीसी के माध्यम से जुड़े थे।