सूरजपुर: नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करनेे के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर भटगांव पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा जिसके कब्जे से गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में सोमवार को भटगांव पुलिस न मुखबीर की सूचना पर ग्राम बुंदिया में घेराबंदी कर मो. आसिफ अंसारी पिता फरजन अंसारी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मलगा, थाना भटगांव को पकड़ा गया जिनसे कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम गांजा कीमत 30 हजार रूपये का जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह, एसआई उमेश सिंह, प्रधान आरक्षक संजय कुमार, आरक्षक प्रकाश, नौशाद, रजनीश व सैनिक बबलू राजवाड़े सक्रिय रहे।