बलरामपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मई को सामरी विधानसभा के राजपुर, शंकरगढ़ व कुसमी में संभावित आगमन को लेकर जोरशोर से तैयारी की जा रही है। कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, डीएसपी रितेश चौधरी, थाना प्रभारी अखिलेश सिंह राजपुर हाई स्कूल प्रांगण महुआपारा, सेंट जेवियर स्कूल प्रांगण, बरियों, बघिमा, शंकरगढ़ व कुसमी में हेलीपैड का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संभावित कार्यक्रम कुसमी शंकरगढ़, राजपुर, बरियों, बघिमा क्षेत्र के गोठानो का निरीक्षण, स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण, श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण, रेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात, पत्रकारों से प्रेसवार्ता संभावित है जिसकी तैयारी में प्रशासन अलर्ट है। रेस्ट हाउस और हरीतिमा बैगा हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मुख्यमंत्री के सुरक्षा को देखते हुए राजपुर में 400, शंकरगढ़ में 200, कुसमी में 200 व बरियों में 100 पुलिस की डयूटी लगाई गई है।