कोरबा: उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के लिए छत्तीसगढ़ के रणजी टीम में कोरबा के सत्यम दुबे का चयन हुआ है। सत्यम दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। जो 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं। सत्यम फिलहाल सिर्फ 19 वर्ष के हैं, जिनसे छत्तीसगढ़ और कोरबा के क्रिकेट को काफी उम्मीदें हैं। कोरबा के लिए यह पहला अवसर है जब किसी खिलाड़ी का चयन रणजी टीम के लिए हुआ है।
बीसीसीआई द्वारा आयोजित फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए छत्तीसगढ़ रणजी टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है। फिलहाल सत्यम का चयन देहरादून में आयोजित टूर्नामेंट के लिए हुआ है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ 17 सदस्यीय टीम भेजेगी। इसी टीम में सत्यम का चयन किया गया है। देहरादून में होने वाले टूर्नामेंट में रणजी क्रिकेट खेलने वाली 7 से 8 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। यहां बेहतर प्रदर्शन किया तो सत्यम को इसका लाभ भविष्य में जरूर मिलेगा। सभी मैच रणजी फॉर्मेट के आधार पर ही खेले जाएंगे।

सत्यम आने वाली 10 मई को 10 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के साथ देहरादून के लिए रवाना होंगे। फिलहाल सत्यम भिलाई में आयोजित प्लेट ग्रुप के मैच में कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जहां कोरबा पहली बार फाइनल तक पहुंची है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने प्लेट ग्रुप के अंडर 23 टूर्नामेंट का आयोजन किया है। जिसका फाइनल मुकाबला कोरबा और धमतरी के मध्य खेला जाना है।
टूर्नामेंट में कोरबा की टीम को फाइनल तक पहुंचाने में सत्यम का अहम योगदान रहा है। 4 मैचों में सत्यम ने 26 विकेट लिए हैं। सत्यम दुबे कोरबा के खरमोरा हाऊसिंग बोर्ड आवासीय परिसर में सपरिवार रहते है। सत्यम के पिता बीपी दुबे कुसमुंडा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुढाली में बतौर शिक्षक काम कर रहे हैं। बचपन से ही सत्यम क्रिकेट को लेकर काफी गंभीर रहे है। इसके पहले 19 वर्षीय सत्यम अंडर 16, अंडर 19 में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

बीएसपी और दुर्ग के टीम में भी सत्यम शामिल रह चुके हैं। सत्यम प्रतिदिन 6 से 8 घंटे अभ्यास करते है। कठिन परिश्रम की बदौलत सीएससीएस के रणजी टीम में सत्यम शामिल हो चुके हैं।

सत्यम के उज्ज्वल भविष्य को लेकर कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी अखिलेश मणि तिवारी, बी बी साहू,जीत सिंह, रंजन आर्या, सीएल यादव, कोस्तुभ त्रिपाठी और कोच अजय राय ने हर्ष व्यक्त किया है। कोरबा के खेल प्रेमियों में भी सत्यम के चयन के बाद खुशी की लहर दौड़ गई है। सत्यम ने अपने चयन पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है। साथ ही कोच को धन्यवाद कहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!