बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने कोयला चोरी कर पिकअप वाहन में लोडकर ले जा रहे दो युवकों को वाहन के साथ पकड़ा। वहीं युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज़ दिया। पुलिस ने बताया कि रात में पुलिस को सूचना मिली कि चोरी का कोयला लेकर आ रहें हैं इस पर परसागुड़ी चौक में पिकअप को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन पिकअप का चालक तेज रफ्तार से भागने लगा और इसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो पुलिस वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की गई। पिकअप लेकर बरियों की तरफ भागते देख बरियों पुलिस को घेराबंदी के लिए प्वाइंट दिया गया, जहां चरगढ़ आईटीआई भवन के पास पुलिस ने 10 किलोमीटर दूर पिकअप को पकड़ लिया और पिकअप में सवार कुदर निवासी सचिन यादव और नरसिंहपुर निवासी विकास यादव को गिरफ्तार किया गया। पिकअप में दो टन कोयला लोड था, उनके पास कोयला का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। बता दें कि कोल तस्कर महान टू कोल माइंस से चोरी के बाद कोयला आसपास के ईट भटठो में पहुंचाते हैं। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, अरविन्द सिंह, प्रभात सिंह, श्याम लाल, विष्णु कांत, विजय, नरेंद्र, आकाश, पवन शामिल थे।