अंबिकापुर: हर किसी को राशन सरल और सुगम तरीके से प्राप्त हो सके और कोई भी उपेक्षित ना रह जाये इसके लिए प्रत्येक मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा के निर्देश दिए जा रहे हैं। और इसकी सतत निगरानी भी की जा रही है।ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति जो इसका लाभ से वंचित रह जाये तो सूचना मिलने पर त्वरित उन्हें राशन कार्ड और राशन उपलब्ध कराया भी जा रहा है। ऐसे में जब उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला की सरगुजा में लखनपुर के रघु बहेलिया को पोस मशीन में फिंगर प्रिंट मैच ना होने के कारण राशन नहीं मिल पाया है तो उन्होंने कलेक्टर को त्वरित राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिसके बाद रघु बहेलिया पत्नी मंगली बाई को त्वरित राशन दुकान में बुलाकर 24 घंटे के भीतर 30 किलो चावल 3 किलो शक्कर 3 किलो चना दिलवाया गया।
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा संभाग के दौरे पर है ऐसे में मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला कि लखनपुर निवासी रघु बहेलिया पत्नी मंगली बाई को राशन वितरण के लिए लगे पोस मशीन में अंगूठा मैच नहीं होने के कारण राशन नहीं मिल पाया है जिसके बाद उन्होंने सरगुजा कलेक्टर को तत्काल फोन कर परिवार को तत्काल राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिसके बाद इन्हें तत्काल राशन मुहैया कराया गया साथ ही लखनपुर अंबिकापुर और सीतापुर के ऐसे सभी हितग्राही जो राशन दुकान से राशन उठाते हैं लेकिन नई पोस मशीन होने के कारण जिन किसी को भी राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है उन्हें त्वरित चिन्हित कर राशन दुकान में बुलाकर उन्हें राशन वितरण किया जाये और तत्काल इस समस्या का निराकरण किया साथ ही मुख्यमंत्री ने सरगुजा कलेक्टर को निर्देश दिए की अगर इस काम को कोई भी कर्मचारी या अधिकारी की लापरवाही दिखती है तो कलेक्टर द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही की जाए।