बलरामपुर: आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ व शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जिले में प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जनदर्शन में आम जनता के विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित करते हुए तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर जनदर्शन में आज विकासखण्ड राजपुर के महावीर प्रसाद द्वारा सगे भाई के पैतृक जमीन हिस्से में लगे गन्ने की फसल को नुकसान कर जबरन मकान बनाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के त्रिकुण्डा निवासी जगेसर सिंह, विकासखण्ड कुसमी के ग्राम कुटकु निवासी बिराजमति यादव द्वारा पति नारायण यादव, रामानुजगंज तहसील के भितियाही निवासी नन्दु यादव द्वारा भूमि संबंधी शिकायत, विकासखण्ड बलरामपुर के भनौरा निवासी प्रभा, मुनेश्वरी, सुरजदेव, ललीता एवं अन्य द्वारा अटल चौक अधौरा से पश्चिम की ओर सड़क निर्माण हेतु आवेदन, ग्राम पंचायत बरदर के शिवपारा निवासी सुखराम द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत सोलर ड्यूल पंप लगाने हेतु आवेदन, ग्राम दामोदरपुर के डॉ प्रताप कुमार दास द्वारा राजस्व प्रकरण में तहसीलदार द्वारा धोखाधड़ी व फर्जी कृत्य के संबंध में, बरदर निवासी श्री राजेश गुप्ता द्वारा सेक्टर बरदर में पदस्थ आरएईओ से ग्राम बरदर के कृषकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसानों को बीज वितरण नहीं करने के संबंध में, खड़ीयादामर के आश्रित ग्राम झपरा बुधुडीह के निवासी दोमनिल द्वारा वनभूमि पट्टा नहीं मिलने की शिकायत, ग्राम दहेजवार निवासी उमाशंकर सोनवानी द्वारा 30 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर तृतीय समयमान वेतन नहीं मिलने की शिकायत, ग्राम कोटसरी निवासी राजकुमारी पण्डो, कंचन पण्डो, सचिन पण्डो, भरत पण्डो, गोविन्द पण्डो एवं अन्य द्वारा जमीन वापसी, त्रृटि सुधार, एवं काबिज शासकीय भूमि का पट्टा प्रदान करने संबंध में आवेदन, सरीता, रेखा, सकुन्ती एवं अन्य द्वारा ग्राम पंचायत बरदर में सचिव शिवप्रसाद द्वारा शासकीय राशि के उपयोग में वित्तीय अनियमितता के संबंध में आवेदन, बरदर निवासी राजेश गुप्ता द्वारा झोलाछाप डॉक्टर संजय रजक के द्वारा दवाखाना चलाने के विरूद्ध में शिकायत, विकासखण्ड कुसमी के तहसील चान्दो के ग्राम बसकेपी निवासी श्री शनीचरवा द्वारा भूमि का त्रुटि सुधार हेतु आवेदन, चान्दो निवासी शोर मोहम्मद द्वारा काबिज भूमि पर वन विभाग द्वारा जबरन टेंªच खोदकर फसल नुकसान किये जाने की शिकायत, तहसील रामानुजगंज के ग्राम पंचायत भितियाही से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत् मांगी गई जानकारी नहीं मिलने पर सचिव विप्रदास मिस्त्री का शिकायत, विकासखण्ड वाड्रफनगर के निवासी श्री कमलेश गुप्ता, इनकुंवर पोया, विनय गुप्ता एवं अन्य द्वारा बाबा बच्छराजकुवंर धाम समिति को दिये गये सामग्री एवं निर्माण कार्य में किये गये कार्य का भुगतान के संबंध में आवेदन, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम गाजर निवासी गोपाल प्रसाद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए वाद्य यंत्र खरीदी हेतु आर्थिक स्वीकृति के संबंध में आवेदन, विकासखण्ड राजपुर निवासी सम्प्रीत लकड़ा द्वारा विभागीय परीक्षा में अनुतीर्ण पटवारियों की अस्थायी नियुक्ति के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।