नई दिल्‍ली (एएनआई)। देशभर में कोरोना के मामलों में गिरावट आती दिखाई दे रही है। ये सभी के लिए अच्‍छी खबर है। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 2858 नए मामले रिकार्ड किए गए हैं। इसके अलावा इस दौरान 3355 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। हालांकि इन 24 घंटों के दौरान 11 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्‍या फिलहाल 18096 है। वहीं यदि डेली पाजीटिविटी रेट की बात करें तो ये 0.59 फीसद है।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक देश में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही थी। इसके चलते देश में कोरोना महामारी की चौथी लहर आने का अंदेशा भी जताया जा रहा था। लेकिन अब इसमें लगातार हो रही गिरावट के बाद ये कहा जा सकता है कि फिलहाल जिस चौथी लहर का अंदेशा जताया जा रहा था, वैसा नहीं होने वाला है।

देश में कोरोना के मामलों पर ब्रेक लगाने में सबसे बड़ी भूमिका देश में जारी टीकाकरण ने निभाई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!