नई दिल्ली: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दनकौर में रिश्ते की दो बहनों के आपस में शादी करने का मामला सामने आया है, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय है. दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की 20 अप्रैल को अचानक गायब हो गई थी. इसके बाद परिवार के सदस्य लड़की को कई दिनों तक तलाशते रहे, मगर वह नहीं मिली. इसके बाद कोतवाली में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई. उधर, दिल्ली के अंबेडकर नगर के थाना क्षेत्र से भी उसी दिन एक और युवती गायब हुई थी. अंबेडकर नगर थाने में परिजनों ने भी उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. दोनों गायब हुईं युवतियां में पारिवारिक रिश्ते हैं और दोनों लड़कियां रिश्ते में बहन लगती हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के अंबेडकर नगर से गायब हुई युवती दनकौर के एक गांव से गायब युवती के मामा की बेटी है. दोनों युवतियों ने दिल्ली में एक मंदिर में शादी कर ली. दिल्ली पुलिस और दनकौर पुलिस काफी दिनों से गुमशुदा दोनों युवतियों की तलाश कर रही थी, लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था.

शादी के बाद दोनों युवतियां दिल्ली में ही एक किराए के मकान में रह रही थीं. जांच के दौरान दनकौर पुलिस ने युवती को बरामद कर दिया. दनकौर से गायब युवती दुल्हन की वेशभूषा में थी और उसके साथ रह रही दूसरी युवती दूल्हे के रूप में मिली. दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने स्वेच्छा से एक-दूसरे के साथ शादी कर ली है और वह एक-दूसरे के साथ ही रहना चाहती हैं.

पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी. परिवार के सदस्य उन्हें समझाते रहे, मगर वे दोनों अपने फैसले पर अड़िग रहीं. युवतियों के इस प्रसंग को लेकर दोनों के परिजन भी आपस में झगड़ते दिखे. वहीं, दोनों युवतियों ने स्पष्ट कहा कि वह बालिग हैं और एक दूसरे के साथ ही रहना चाहती हैं. दोनों युवतियों को उनकी सुरक्षा के चलते पुलिस ने एक रिश्तेदार के साथ उन्हें उनकी मर्जी के स्थान पर भेज दिया है.ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि दोनों युवतियां समलैंगिक हैं, जिन्होंने शादी कर ली है. दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से एक-दूसरे के साथ ही रहना चाहती हैं. उन्हें दूसरे के साथ परिचित रिश्तेदार के साथ सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. दोनों लड़कियों में पारिवारिक संबंध हैं.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!