नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में रविवार को फिर इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 2,828 मामला दर्ज किए गए हैं। चिंता की बात है कि सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से 14 लोगों की मौत भी हुई है।

कोरोना के पाजिटिव मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या कम है। इसीलिए एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। देश में एक्टिव केस बढ़कर अब 17,087 हो गए हैं। डेली पाजिटिविटी दर 0.60 फीसद है। कोरोना से अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 11 हजार 370 लोग ठीक हो चुके हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!