बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग भ.पु.से.के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वालो एवं फरार अपराधियो की गिरफ्तारी के संबंध में अभियान कार्यवाही के तहत 01 जून को सार्वजनिक जगह में शराब पीने वाले –
01. अपराध क्रमांक 102 /2022 धारा 36 (च) (1) आबकारी एक्ट के आरोपी जयप्रकाश गुप्ता पिता जोगेन्दर गुप्ता निवासी दहेजवार ।
02. अपराध क्रमांक 103/2022 धारा 36 (च) (1) आबकारी एक्ट के आरोपी अंजन कुमार पिता हरीलाल राम निवासी टांगरमहरी।
03. अपराध क्रमांक 104/2022 धारा 36 (घ) (1) आबकारी एक्ट के आरोपी दीपेश राम निवासी जमुआटांड कुमार 04. अपराध क्रमांक 10/2022 धारा 36 (घ) (1) आबकारी एक्ट के आरोपी अक्षय कुमार पिता जगरनाथ पिता अपनू निवासी जमुआटांड को गिरफ्तार किया गया है। 05. थाना कोतवाली बलरामपुर के अपराध क्रमांक 94/2022 धारा 376 (2) (ट), 506 भादवि के आरोपी विश्राम ठाकुर उर्फ भानु निवासी महेवा चौकी वाड्रफनगर के द्वारा पीडिता के किराये के मकान में रहती थी आरोपी शादी करने का झांसा देकर जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाता था शादी करने से इंकार कर जान से मारने की धमकी देने लगा पीडिता के द्वारा रिपोर्ट चौकी वाड्रफनगर में दर्ज कराई थी घटना स्थल थाना कोतवाली बलरामपुर के होने से आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था आरोपी घटना दिनांक से फरार था 02 जून 2022 को विश्राम ठाकुर उर्फ भानु पिता चरकु ठाकुर निवासी महेवा चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बलरामपुर में पेश किया गया आरोपी को न्यायालय के द्वारा जेल भेजा गया।
06. थाना कोतवाली बलरामपुर के अपराध क्रमांक 101/2022 धारा 436 भादवि के प्रार्थी तेज कुमार खलखो पिता एडवर्ड खलखो उम्र 25 वर्ष निवासी बसकेपी के द्वारा 01जून2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी हेण्ड्री खलखो पिता एडवर्ड खलखो निवासी बसकेपी चौकी गणेशमोड थाना कोतवाली बलरामपुर के द्वारा प्रार्थी तथा आरोपी के बीच मकान की विवाद को लेकर घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया घर में रखे टी थी, खाद 05 चोरी, कपडा, पलंग, कंडी, महुआ 02 क्विंटन, खाने पीने का सामान जल गया जिससे करीब एक लाख रूपये का नुकसान हुआ है आरोपी घटना घटित कर फरार हो गया था आज दिनांक 02 जून 2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बलरामपुर के न्यायालय में पेश किया गया आरोपी को माननीय न्यायालय के द्वारा जेल भेजा गया।