बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के विकासखण्डों में पंचायतों के रिक्त स्थानों के पदों की पूर्ति हेतु त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 के लिए समय अनुसूची जारी किया गया है। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत कुल 02 सरपंच एवं 17 पंच पद हेतु उप निर्वाचन कराया जाना है। विकासखण्ड वाड्रफनगर में 03 पंच एवं 01 सरपंच, रामचन्द्रपुर में 02 पंच, राजपुर में 11 पंच तथा कुसमी में 01 सरपंच व 01 पंच के रिक्त पदों पर निर्वाचन कराया जायेगा। उक्त रिक्त पदों की पूर्ति हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पूर्व में ही संबंधित विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में निर्वाचन नामावली तैयार/पुनरीक्षण कर 25 मई 2022 को अंतिम प्रकाशन किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय अनुसूची अनुसार जिले में पंचायतों के रिक्त पदों यथा सरंपच एवं पंच हेतु 03 जून 2022 को प्रातः 10.30 बजे संबंधित ग्राम पंचायतों में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, नामनिर्देश प्राप्त किया जाना, रिक्त स्थानों के आरक्षक के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जाना है। नामनिर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 09 जनू 2022 तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 13 जून को निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार मतदान 28 जून को निर्धारित किया गया है तथा रिक्त पदों का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 जून को किया जाना है।