नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट स्थित यूको बैंक ब्रांच में आज सुबह 9.10 बजे आग लगने की सूचना मिली. आग बैंक के ग्राउंड फ्लोर पर स्थिति मुद्रा तिजोरी के अंदर छत में लगी थी जिसको दमकल कर्मियों के प्रयासों से काबू कर लिया गया. आग पर 10.05 बजे नियंत्रित कर लिया गया. आग की सूचना मिलते ही मौके पर 5 फायर टेंडर रवाना हुए और आग पर काबू पा लिया गया.
बताते चलें कि कल सोमवार को नॉर्थ दिल्ली के इंद्रलोक शहजादा बाग की मनीष गली में दोपहर साढ़े बारह बजे गत्ते के डिब्बे बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई थी. आग बिल्डिंग के अपर ग्राउंड पर लगी थी. लेकिन यह तेजी से फैलते हुए सभी फ्लोर पर जा पहुंची.
फायर विभाग को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली थी मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां रवाना हो गई थी. सभी फ्लोर पर अलग-अलग तरह के काम किए जाते थे. आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. चार फ्लोर वाले इस भवन में एक फ्लोर पर खिलौने और दूसरे पर कपड़े बनाने की फैक्ट्री चलती थी. अपर ग्राउंड पर लगी आग ने अन्य फ्लोर को भी अपनी चपेट में ले लिया था.