सीतापुर/ रूपेश गुप्ता: केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे अग्निपथ योजना के विरोध में आज कांग्रेसियों द्वारा विधायक निवास पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में विधानसभा सभा स्तरीय एक दिवसीय सत्याग्रह धरना प्रदर्शन किया गया,जिसमें अग्निपथ योजना का जमकर विरोध करते हुए उसे वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की गई।
इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार अग्निपथ योजना लागू कर ,युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ,चार साल की नौकरी और फिर बेरोजगारी, जिसका न कोई पेंशन है न नियमितकरण,इस तरह की नौकरी देकर देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है मोदी सरकार।प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा कर, सत्ता पाने वाले केंद्र के मोदी सरकार अब देश के 17 वर्षीय युवाओं को अंग्रेजों से लड़ाई के लिए भेजना चाह रही है।उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने पहले नोट बन्दी कर आम लोगों का कमर तोड़ दिया, फिर किसान कानून लागू कर,किसानों मारा, अब बचा देश का युवा उन्हें भी अग्निपथ लागू कर तोड़ देना चाहती है।अब बहुत हो गया। इस तरह केंद्र के मोदी सरकार के विरोधी नीति का हम गांधी जी राह पर चलते हुए पुरजोर विरोध करेंगे आदि।इसी क्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा,गणेश सोनी,पालू गुप्ता, अटल यादव,बदरुद्दीन इराक़ी, सुनील मिश्रा,आदि वक्ताओं ने भी मोदी सरकार के नीतियों को गलत बताते हुए अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की आदि।इस दौरान प्रेम दान कुजूर,सुरेंद्र चौधरी,परमेश्वर गुप्ता, सुखदेव भगत, मनीषा पनिकर, सुशील सिंह,मनीष गुप्ता,मतलूब आलम मो हदीस,अलीम,रामकुमार बड़ा,रामकुमार पटेल,विष्णु सोनी,नागेश्वर, मनसुख राम,अंकुर दास, सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता ,पदाधिकारी, व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।