बलरामपुर: बलरामपुर के थाना कोरंधा क्षेत्र के अंतर्गत अति नक्शली संबेदनशील झारखंड सीमा से लगे दूरस्थ गांव, जहां पर जिले के अधिकारियो पदाधिकारियों का आना जाना बहुत कम ही होता है। इस दूरस्थ अंचल के ग्राम जोगीबांध में पुलिस अधीक्षक मोहित कुमार गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक जिला बलरामपुर के निर्देशन पर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रितेश कुमार चौधरी कुसमी के मार्गदर्शन में दिनांक 09जून 2022 को चलित थाना का आयोजन थाना प्रभारी दुवेंद्र सिंह टेकाम के नेतृत्व में थाना कोरंघा पुलिस स्टाप के साथ आयोजन किया गया।
चलित थाना कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए, कार्यक्रम में थाना पुलिस कोरंधा थाना प्रभारी के द्वारा ग्रामीणों से खबारूब होकर उनकी समस्या सुनने के पश्चात् बैंक धोखाधड़ी, सायबर अपराध, सड़क दुर्घटना से संबंधि जानकारी जैसे- वाहन चालाते समय हेल्मेट पहनना, सीट बेल्ट लगा, तीन सवारी न चलना, नशा सेवन कर वाहन न चलाने की समझाईस देतु हुए गुड टच बैड टच के अंतर्गत छोटे बच्चों के विरूद्ध घटित होने वाले अपराध, बाल विवाह, पॉस्को एक्ट, दहेज प्रताड़ना, महिलाओं से संबंधित अपराध एवं मादक पदार्थ न सेवन करने से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को दी गई, तथा ग्रामीणों को नशा मुक्त व अंध विश्वास मुक्त होने के लिए जागरूक किया गया।