अंबिकापुर: पुलिस महानिरीक्षक,अजय यादव सरगुजा रेंज सरगुजा के निर्देशन मे एवं पुलिस अधीक्षक, भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा, विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में सरगुजा जिले में चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान नवा बिहान के तहत लगातार नशे खिलाफ कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम नवा बिहान कार्यक्रम के तहत नशीला इंजेक्शन बेचने वाले के खिलाफ अभियान चलाया गया है जिसके तहत 01 आरोपी को गिरफ्तार कर इसके पास से कुल 65 नग नशीली इंजेक्शन रेक्सोजेसीक बजारू किमती 65000रू जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध पुलिस चौकी मणीपुर थाना अम्बिकापुर मे अप0क्र0 497 / 2022 धारा 21 (B). 29 NDPS act का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

सरगुजा पुलिस के द्वारा नवा बिहान अभियान के तहत ऐसे क्षेत्र जहाँ नशे की खपत हो रही है एवं जिनके द्वारा नशे का कारोबार किया जा रहा है उनकी पहचान कर तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रखी गयी।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मणीपुर उ0नि0 सरफराज फिरदौसी प्र0आर0 43 विपिन तिवारी, आर0 934 इम्तियाज अली, आर0 945 अतुल शर्मा, आर0220 मुकेश चौधरी, आर0 88 समीनुल हसन, आर0 572 अतुल सिंह तथा सायबर सेल से आर0 503 जितेश साहू सक्रिय रहे।

7

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!