अंबिकापुर: पुलिस थाना बतौली में 16 जून 2022 के दरम्यानी रात को मंदिर में तोड़ फोड़ होने कि सुचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची जिस पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अजय यादव (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला व सीतापुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चन्द्रकांत गर्वना के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर पुलिस द्वारा विवेचना प्रारम्भ किया गया, जो विवेचना में पाया गया कि कल रात में मंदिर के पास सेदम गांव के एक व्यक्ति को देखा गया था। उक्त व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया, जो अपना नाम पुटलू उर्फ बृजभूषण बताया। पूछ-ताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया आरोपी शादी नाचने ग्राम पोपरेंगा आया हुआ था जो शादी में ही शराब का सेवन किया था शादी के बाद वापस जाते समय मंदीर के पास रूका था जो अचानक आरोपी मन्दिर के अन्दर घुसकर तोड़ फोड़ कर दिया और बाद में अपने घर चला गया सुबह मन्दिर पर श्रद्धालुओं के आने पर मन्दिर में तोड फोड कि जानकारी प्राप्त हुई मामले में अपराध क्र. 79/22 धारा 295 (क), 153 (ए), 427 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में 01 नफर आरोपी नाम पुटलू उर्फ बृजभूषण निवासी ग्राम सेदम थाना बतौली का है को गिरफ्तार किया गया अग्रिम कार्यवाही एवं विवेचना जारी है। उपलब्ध तकनीकी साक्ष्य एवं परिस्थतिजन्य साक्ष्य एवं अन्य परिस्थिती भी आरोपी की संलिप्तता को प्रमाणित करती है। आरोपी शराब के नशे में धुत होकर अपनी मती भ्रम होने से घटना कारित करना बताया। सरगुजा पुलिस जिले के समस्त नागरिकों से अपील करती है, कि किसी भी प्रकार के अफवाहो मे न पड़े, धार्मिक एवं समाजिक सौहाद्र बनाए रखें।
संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक थाना प्रभारी बतौली प्रमोद पाण्डेय, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव, उपनिरीक्षक आर०पी०साहू, सउनि राजेश्वर महंत, सउनि मनोज उपाध्याय, सउनि भूपेश सिंह, आरक्षक बृजेश राय अमित विश्वकर्मा, सत्येन्द्र दुबे, अशोक भगत, विकास सिन्हा, विजेन्द्र सिंह का सक्रिय योगदान रहा।